भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह भी तो सच है / विश्वासी एक्का
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:57, 19 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वासी एक्का |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैंने लोगों से सुना
धर्मशास्त्रों में भी पढ़ा
कि स्त्री
पुरुष की एक पसली से बनाई गई ।
स्त्री नौ महीने तक
उस अजन्मे को गर्भ में रखती है
अपनी सांसें बाँटती है
उसे गढ़ती है
अपनी हड्डी गला कर
ख़ुद कैल्शियम की गोली खाती है
पर वो गोलियाँ भी
कैल्शियम की कमी
कहाँ पूरी कर पाती हैं
यह भी तो सच्चाई है ।
और एक झूठ यह भी कि
औरतें अधूरी होती हैं ।