Last modified on 27 मई 2019, at 23:25

जिंदगी की रेत पर तू / तारकेश्वरी तरु 'सुधि'

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:25, 27 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तारकेश्वरी तरु 'सुधि' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिंदगी की रेत पर तू, छोड़ आज निशान कुछ।

कौन जाने ये हवाएँ,
कब बदल दें रुख़ यहाँ।
उड़ चले अस्तित्व सारा,
बोध हमको है कहाँ।
आ करें अब ख्वाहिशों का, हम यहाँ अवसान कुछ।

चल रहे कब से सतत हम,
फ़र्ज़ खुद पर लाद कर।
कह रही मंजिल, इरादे,
अब ज़रा फौलाद कर।
शूल चुनकर राह के तू, कर डगर आसान कुछ।

हो थकन से चूर लेकिन,
मंजिलें भी पास हैं।
रह गए पीछे उन्हें अब,
बस तुम्हीं से आस है।
डर न पैदा आँधियाँ गर, कर रहीं व्यवधान कुछ।