भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चा / काएसिन कुलिएव / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:19, 1 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=काएसिन कुलिएव |अनुवादक=सुधीर सक्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी मनःस्थिति गूँजती है मेरी पँक्तियों में
मैं आज हैरान हूँ और मेरा दिल छलनी
लेकिन ज़िन्दगी हसीन है उस बच्चे के लिए
जो एक छड़ी पर घुड़सवारी कर रहा है

ये चला वो सड़क पर सरपट
ख़ुशी से खिलखिलाता बेपरवाह
मानो न कभी था ऐसा सरपट घोड़ा
और न था ऐसा सवार

पाँवों पर नहीं, घोड़े की पीठ पर सवार
बच्चा उड़ता है हवा की मानिन्द
और एक पतली छड़ी से वह
चाबुक फटकारता है अपने दाएँ, अपने बाएँ

जीतेगा उसका घोड़ा सारी दौड़ें
अव्वल रहेगा वह सदैव
प्रसिद्ध सेनानायकों के नामी-गिरामी घोड़े भी
करेंगे ईर्ष्या उसके अथक उत्साह से ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुधीर सक्सेना