भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज / वाहरू सोनवाने / नितिन पाटील
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:58, 12 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वाहरू सोनवाने |अनुवादक= नितिन पाट...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
भीगा दु:ख,
भीगी हरियाली-सा
दुःख की हरियाली में बैठकर
सुख का सपना सँजोकर
अन्धेरे से चान्दनी को देखना और
हर दिन का दुःख दिन में भुलाना
कल का दुःख भोगने के लिए ।
लेकिन, ऐसा
और कितने दिन ?
जब, चान्दनी ही छिप जाती हैं
बादलों के पीछे
तब, चमकती हैं बिजली
दुःख के हरे जंगल में ।
मूल मराठी से अनुवाद : नितिन पाटील