Last modified on 12 जून 2019, at 21:25

मेरे पिता / सुभाष राय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:25, 12 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुभाष राय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavit...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे पिता ने मुझे सीखने दिया
आन्धी, पानी और आग से
कभी डाँटा नहीं, डराया नहीं

मैं हर आहट का पीछा करता
हर रोशनी को पकड़ना चाहता
उन्होंने रोका नहीं मुझे कभी
उन्होंने कुछ नया खोजते-खोजते
खो जाने दिया मुझे कई बार
और बाद में तलाशते रहे
पेड़ों पर, पहाड़ों पर, नदियों में

वे मेरे साथ खेलते हुए बच्चा हो जाते
मेरे हमउम्र, कई बार मुझसे छोटे
उन्होंने अनगिन अर्थ दिए मुझे
उनमें से कइयों के लिए तो
आज तक नहीं मिला कोई शब्द

मेरे पिता ने अपने लिए
कभी कुछ नहीं कहा
दुनिया के लिए बार-बार कहा ।