भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्रान्ति-पुष्प / निदा नवाज़
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:15, 13 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हमारी पीठ पर
क्रूरता के चाबुक से बोई
ज़ख़्मों की फ़सल को
लहलहाते देख
वे हंस रहे हैं
और हम...
हर घाव की ख़ुशबू में उपजे
विद्रोह को देखकर
आश्वस्त हैं
कि आनेवाले समय में
ख़ुशी से मना पाएँगे हमारे बच्चे
हमारी पीठ के इतिहास पर खिले
क्रान्ति-पुष्प के त्योहार ।