भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़्वाहिशें बे पनाह करने में / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:37, 14 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem>ख़्वाहि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ख़्वाहिशें बे पनाह करने में
हम हैं ख़ुद को तबाह करने में
हमने कितने उसूल तोड़ दिए
एक तुझ से निबाह करने में
हम अदालत में केस हार गये
दोस्तों को गवाह करने में
कितनी लाशें बिछाई हैं तुमने
ख़ुद को आलम पनाह करने में
सारी बस्ती उजाड़ दी तुमने
मेरे घर को तबाह करने में