भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़ैरतें ख़ाक में मिलाएं क्यूँ / अलका मिश्रा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:45, 25 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अलका मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ग़ैरतें ख़ाक में मिलाएं क्यूँ
सबकी चौखट पे सर झुकाएं क्यूँ
जिसका एहसास हो गया पत्थर
अपने दिल की उसे सुनाएँ क्यूँ
बुझ गया फिर दिया उम्मीदों का
पुर असर हो गईं हवाएं क्यूँ
तल्खियां घोल दें जो रिश्तों में
ऐसी बातें जुबां पे लाएं क्यूँ
ख़ुद के पीछे भला चलें कब तक
ख़ुद से आगे निकल न जाएं क्यूँ