भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वाक्य / निकानोर पार्रा / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:16, 28 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निकानोर पार्रा |अनुवादक=उज्ज्वल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
किसी ग़लतफ़हमी में
नहीं रहना है ।
मोटर गाड़ी
एक ह्वीलचेयर है ।
एक शेर
भेड़ों से बना है ।
कवियों की
जीवनी नहीं होती ।
मौत
एक सामूहिक आदत है
बच्चों का जन्म
ख़ुश रहने के लिए होता है ।
यथार्थ धुन्धला होकर
ग़ायब हो जाता है ।
यौन संगम
एक शैतानी काम है ।
ईश्वर ग़रीबों का
एक अच्छा दोस्त है ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य