Last modified on 9 जुलाई 2019, at 20:52

क्यों आते है गम / सुनीता शानू

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:52, 9 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता शानू |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

क्यों आते है गम
जिन्दगी में
क्योंकि...
तुम बुलाते हो,
मगर कैसे
कौन चाहेगा
किसे पसंद है
गम से सराबोर ज़िन्दगी
मगर यही सच है
तुम्ही बुलाते हो
याद रखते हो हर पल
पिता का वह चाँटा
जो लगाया था
तुम्हारी नादानियों पर,
गुरू की वह फ़टकार
जो लगाई थी
तुम्हारी शैतानियों पर,

मगर भूल जाते हो,
प्यार को, उस दुलार को,
जो दिया था तुम्हें
हर कामयाबी पर
लेकिन
हर कड़वी बात
रहती है तुम्हें
हमेशा याद
अज़ीज की तरह-

सोचो
जिनकी इतनी चाहत है
अहसास है जिनका
हर पल
वे भला क्यों न आयेंगे
जब भी बुलाओगे
चले आयेंगे