भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कलियुग में शील-सदाचार / मुकेश निर्विकार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:46, 20 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश निर्विकार |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कलियुग में:

कब्जा लिये ‘लालच’ ने
तमाम संसाधन,
‘क्रोध’ ने गढ़ डाला
सुरक्षा-कवच अभेध्य,
‘काम’ ने सुंदरियों को बख्शी
बेहद इज्जत और शोहरत,
‘छल-छध्य’ ले उड़े तमाम
कामयाबियाँ
हर ओर
बढ़ा जा रहा है
‘मद’ का हाथी
अलमस्त
जिंदगी के राजमार्ग पर
सबको रौंदते हुए....

कलियुग में :
सड़क के किनारे
खड़े हैं
चुपचाप
मुँह लटकाये
कुछ बेबस,
बेचारे,
निरीह लोग,

जरा गौर से देखता हूँ
उनको
तो रह जाता हूँ
एकदम से
ठगा!

दरअसल,
ये
‘सत्य’
‘ईमान’
‘मेहनत’
और
‘सदाचार’ हैं!
इनकी ये दुर्गति
किसने की?

राम जाने!...