Last modified on 21 जुलाई 2019, at 00:06

आँसुओं का कौन ग्राहक / राजेन्द्र वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:06, 21 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र वर्मा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आँसुओं का कौन है ग्राहक यहाँ,
फिर उन्हें हम क्यों उतारें हाट में ?

हम प्रदर्शन वेदना का क्यों करें?
अश्रुओं को लोचनों में क्यों भरें?
हर कहीं आश्रय न मिलता पीर को
फिर उसे हम छोड़ दें क्यों बाट में ?

प्रेम-पथ पर जब चला कोई मनुज
देवगण भी हो गये जैसे दनुज
भाग्यशाली हम कि भीगे हैं नयन
नीर जन्मा है कभी क्या काठ में ?

नाव जीवन की थपेड़ों में रही
किन्तु धारा के चली विपरीत ही
सन्धि का प्रस्ताव ले तट भी दिखा,
हम न लंगर डाल पाये घाट में !