भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कि मैं होऊँ ही नहीं / सुभाष राय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:14, 26 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुभाष राय |अनुवादक= |संग्रह=सलीब प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं होना चाहता हूँ सबके लिए
दोस्त के लिए, दुश्मन के लिए
मानुष के लिए, अमानुष के लिए भी
मैं होना चाहता हूँ सबके होने या न होने में
मैं होना चाहता हूँ इस तरह कि मैं होऊंँ ही नहीं