भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भूख के बच्चे / सुभाष राय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:07, 27 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुभाष राय |अनुवादक= |संग्रह=सलीब प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कचरे से प्लास्टिक बीनती
पारो झुक गई थी जवानी में ही
सूरज सातवाँ बच्चा था उसका
जन्मते ही लुढ़क गया था धूल में
नहीं जानती बाक़ी छह कहाँ हैं, हैं भी या नहीं
सूरज को भी रोक पाएगी, पता नहीं
भूख की आग में जलकर
भस्म हो गई है उसकी ममता
निचुड़ गया है उसका मातृत्व
यह सूरज आख़िरी नहीं होगा उसकी कोख से
अब मौत के साथ ही ख़त्म होगा यह सिलसिला