Last modified on 28 जुलाई 2019, at 21:07

दौड़ना तो होगा ही / ईश्वर करुण

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:07, 28 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वर करुण |अनुवादक= |संग्रह=पंक्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे बेटे की आँखों में
आँसू
आज मैंने देखे
तो अनहोने-सी लगी।
उसके भोले मुखड़े पर
मेरी प्रतीक्षा की थकान
उग आई थी
और आँखों में गिला भी.
मुझे देख भोलापन, प्रतीक्षा, थकान,
आँसू, गिला सब का
घालमेल हो गया था और
एक नन्ही खुशी भी उसमें
समा गई थी
किन्तु उस निश्छल
घालमेल भाव को
बाहों में भरने मैं दौड़ पड़ा
उसके आँसुओं ने मुझे
विहल कर दिया था शायद