भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब बाज आओ / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
					सशुल्क योगदानकर्ता ५  (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:58, 29 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
देखो!
अब बाज आओ,
मुझे और 
सपने ना दिखाओ,
हर रात 
एक सपने का 
क़त्ल होता है,
देखते नहीं क्या तुम –
मेरी आँखों की धरती
लोहूलुहान हैं|
मुझे 
इस तरह 
पेशेवर हत्यारा न बनाओ|
अब बाज भी आओ!
	
	