भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
द्वीप / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:02, 30 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
देखो !
जाने कौन लगा गया
यह
केले का पेड़
मेरी चौखट के आगे;
पत्ते भी
तराश दिये हैं
किसी ने|
बाकी है
बस एक पत्ता
जो हिलता रहता है
प्रेम की पताका सा|
मेरे
चिर विरही मन के
विजयी देवता,
क्या मैं
इसे तुम्हारे
शासन का चिहन
समझूँ
इस शून्य
अनामित द्वीप में ?