भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लंबे सफर के बाद / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:36, 30 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आखिर मैं खुद को पा गया लंबे सफर के बाद,
मैं अपने घर को आ गया, लंबे सफर के बाद

पर्वत में गुनगुना रहा पानी के राग सा
झरना जो, मुझको भा गया, लंबे सफर के बाद

इतना तपाया ख़ून को, आँसू को, स्वेद को
खुद बदली बनके छा गया, लंबे सफर के बाद

तूफान एक जो उठा सागर की गोद से
तटबंध सारे ढा गया, लंबे सफर के बाद

भूखा अनादि काल का, भटका डगर-डगर
भिलनी के बेर खा गया, लंबे सफर के बाद