भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुख के प्रति आभारी हूँ मैं / दिनकर कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:49, 3 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |अनुवादक=कौन कहता है...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुख ने स्नेह के साथ
मेरे माथे पर अँकित किया चुम्बन
मेरी आँखों में अमावस्या
समा गई
 
जन्म-जन्मान्तर से करता रहा हूँ
दुख के साथ सहवास
इसीलिए उससे कोई
शिकायत नहीं है

दुख ने मुझे धोया
आँसुओं की नदी में
मेरे हृदय में करुणा भरकर
दुख ने कहा —
मुस्कुराओ

दुख ने मुझे जगत को देखने की
नई दृष्टि दी
और मेरे वजूद में
भर दी चट्टानी शक्ति

दुख से अलग होकर
मैं किसी युग में जिया नहीं
इसीलिए दुख के प्रति
आभारी हूँ मैं