भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चलोबंधु / योगक्षेम / बृजनाथ श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:42, 6 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बृजनाथ श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चलो बंधु
हम मंत्र रचें
कुछ भाईचारे के

सभी विषैली
जन गतियों को
गहन समुंदर में फेंके
मानवता के
मधुर गान में
लें मीठी-मीठी टेकें


चलो बंधु
हम बंद करें
सुर छ्द्म प्रचारों के

सुख-दुख में
मेरे साथ रहो
हम रहें तुम्हारे साथी
और पीढ़ियों
को दे जायें
कुछ नई नवेली थाती

चलो बंधु
हम बंद करें
चर्चे बँटवारे के


दिन बड़े प्यार से
जीवन के
बीतेगे हँसते-हँसते
हाथ पकड़कर
पार करेंगे
नदी, पहाड़ों के रस्ते

चलो बंधु
हम सूर्य रचें
फिर कुछ उजियारे के