भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम नहीं मरेंगे / योगक्षेम / बृजनाथ श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:18, 6 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बृजनाथ श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यह देह बुढ़ायेगी
और मरेगी
पर हम नही मरेंगे
नश्वर अभिकरणों से
यह देह बनी है
चुप हैं दशो इन्द्रियाँ
पर नेह सनी हैं
यह बोझ उठायेगी
और डरेगी
पर हम नही डरेंगे
मेरे ही रँग में तो
यह देह रँगी है
मेरे जगने से ही
यह देह जगी है
यह आग लगायेगी
और जरेगी
पर हम नही जरेंगे
मैं एक अजन्मा हूँ
सब कुछ करता हूँ
सब मुझमें मैं सब में
हर पल रहता हूँ
यह फूल खिलायेगी
और झरेगी
पर हम नही झरेंगे
