भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई तो ज़िन्दगी का आसरा दो / अनीता मौर्या
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:41, 9 अगस्त 2019 का अवतरण (Sharda suman ने कोई तो जिन्दगी का आसरा दो / अनीता मौर्या पृष्ठ कोई तो ज़िन्दगी का आसरा दो / अनीता मौर्या...)
कोई तो जिन्दगी का आसरा दो,
सलामत मैं रहूँ ऐसी दुआ दो,
भटकने की कोई सूरत रहे ना,
निगाहों में मुझे अपनी छुपा दो,
अगर सच दर्द का बढ़ना दवा है,
बढ़ाकर ग़म मेरे ग़म की दवा दो,
तुम्हारी बज़्म में लौटे न लौटें,
मुहब्बत का कोई नग़मा सुना दो,
ये माना मौत ने दे दी है दस्तक,
मैं जी उट्ठूंगी ग़र तुम मुस्कुरा दो