भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धन्यवाद का गीत / प्रकाश
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:42, 14 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं भाषा में होकर
केवल तुतलाता था
भाषा मुझ पर
बाहर से
धूल-सी झरती थी
उसमें गुम होकर
विरल हुई वाणी से
मैं अपनी कथा कहकर
पछताता था
कथा पर भी धूल
झरती रहती थी
मेरी तुतलाहट
बढ़ती जाती थी
मैं धीरे-धीरे एक दिन
गूँगा हो जाता था
गूँगा कण्ठ प्रार्थना में
धन्यवाद का गीत गाता था !