भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कब तक ? / दिनेश्वर प्रसाद

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:34, 24 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश्वर प्रसाद |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कब तक ? यार ! कब तक ? यार !
बालू में गाड़ोगे सूरज को
आग के पौधे निकल आएँगे ।

कब तक ? यार ! कब तक ? यार !
शव को सूई दोगे पारे की ?
उसके हाथ-पाँव गल जाएँगे !

कब तक करोगे हवा की कैंची ?

तुम्हारी स्वागतोक्तियाँ
तुम्हारे रँगमँच पर आने से पहले
मैंने सुन ली हैं ।

मैं तुम्हें हैमलेट खेलने नहीं दूँगा ।