भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक चट्टान है जो टूटती ही नहीं / दिनेश्वर प्रसाद

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:42, 2 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश्वर प्रसाद |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक चट्टान है जो टूटती ही नहीं
सदियों से जमी हुई परतों पर
नई परतें जम गईं
उजड़ी हुई काई हरी होने लगी
टकराने वाले सिर चूर हो गए
चोट करने वाले हाथ थमने लगे
और घाटियों को
गर्जन से भरते हथौड़ों की गूँज बन्द हो गई

एक चट्टान है जो टूटती ही नहीं
आत्मरक्षी भुजाओं का बल
आत्मकवच विचारों की ऊर्जा
अँजलियों से अर्पित अर्ध्य की तरह
इसे समर्पित हैं
काल की दूरियों पर पँख मार
अचल चट्टान यह —
यह चट्टान टूटती ही नहीं

मत डरो
मत करो शिलावन्दन
दुख और आहों से गढ़े हुए नए हाथ
नए हथौड़े उठा चुके हैं
नई चोटों के गर्जन से
घाटियाँ गूँजने लग गई हैं —
नए असंख्य हाथ !

(09 फरवरी 1984)