भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छविनाश मिश्र के निधन पर / दिनेश्वर प्रसाद
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:57, 2 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश्वर प्रसाद |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हारे नहीं होने से
फूलों की सुगन्ध कुछ कम हो गई है
और दुधमुँहें बच्चों की हंसी
और भोर के पक्षियों का कलरव
कुछ फीका पड़ गया है
मन के किस कमल से
फूटती थी तुम्हारी सुगन्ध
किस कनखल से
उठती थी तुम्हारी हंसी
जबकि
दुनिया भर का गरल
और पाताल भर का अन्धेरा
तुम्हारी क़िस्मत थे?
(23 अक्तूबर 1990)