भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूर्यास्त में / जय गोस्वामी / रामशंकर द्विवेदी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:55, 5 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जय गोस्वामी |अनुवादक=रामशंकर द्व...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
झर पड़ा हो मेरे ऊपर
मानो स्नान-जल ।
बालक की देह
हाथ से पोंछकर
फिर उसे सजाओ !
लगाओ काजल
फिर छोड़ दो शिशु को बागान में
इस जीवन को
पवित्र करो
सूर्यास्त के स्नान से
मूल बाँगला भाषा से अनुवाद : रामशंकर द्विवेदी