भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर सू तेरा किस्सा रक्खा / प्रणव मिश्र 'तेजस'
Kavita Kosh से
Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:25, 9 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रणव मिश्र 'तेजस' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हर सू तेरा किस्सा रक्खा
राह में जैसे काँटा रक्खा
आने की उम्मीद में तेरी
दिल को कितना समझा रक्खा
हर आहट पर कान लगा है
दर पर अपना साया रक्खा
तेरी बस्ती के बच्चों से
टॉफी वाला रिश्ता रक्खा
होंठ कहीं पर जुल्फ कहीं पर
हर चेहरे में चेहरा रक्खा
नींद से मुझको डर लगता है
आँखों पर इक पहरा रक्खा
'तेजस' तो बिल्कुल पागल है
उसकी बातों में क्या रक्खा