भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अहम् के घेरे में / हरीश प्रधान

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:20, 11 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश प्रधान |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आइये
और लटक जाइये,
कहने को
ये मेरा घर है
निहायत सुनसान
वीरान और बियाबान,
आप चमगादड़ों की तरह आएँ
जिधर चाहें लटक जाएँ,
दिन हो या रात
रहती है अंधेरों की बिसात
एक सीलन भरी तेज गंध
स्वार्थों की,
हवा में...घुटन
बीच-बीच में
कान के पर्दों को फाड़ने वाला
तेज कुहराम
इतना कि कभी
नक्कारों कीआवाज़ भी दब जाए,
कभी सन्नाटा
इतना कि साँस लेने तक कीआवाज़ सुनाई दे,
मकड़ी के जालों, गर्द ओ गुबार के बीच-
रोशनी
कभी डरती, सहमती आई थी
अब... अब तो, अंधेरे ही अंधेरे हैं
सभी के यहाँ
अपने-अपने अहम् के घेरे हैं।