भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा देश महान / हरीश प्रधान
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:26, 11 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश प्रधान |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कुर्सी की ख़ातिर होते हैं नेता लहूलुहान
बड़े गर्व से बोलो यारों मेरा देश महान्
संसद और विधानसभा में तर्क न सम्भाषण
खींचो, मारो, स्पीकर और पारित करो विधान
करी तरक्की कितनी हमने आज़ादी के बाद
दूध और पानी दोनों की कीमत एक समान
जूते-जूते खरी बट रही, है चुनाव का खेल
हथ कण्डे और डण्डों पर, ऊँचे तने वितान
सुख सुविधा को छोड़ देशहित में लहू बहाया
व्यर्थ शहादत गयी, देखिये मूरख बने 'प्रधान'