भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उम्मीद / वाल्टर सेवेज लैण्डोर / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:07, 11 सितम्बर 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम मुस्कुराए, तुम बोले, और मैंने विश्वास किया,
पर हर शब्द और मुस्कान से तुमने धोखा दिया ।

कोई आदमी तुमसे अब कोई उम्मीद नहीं करेगा;
जैसी मैंने की थी तुमसे, अब उम्मीद से वह डरेगा :

पर अब मेरी इस अन्तिम उम्मीद को पूरा कर दो;
धोखा दो तुम मुझे एक बार, ज़रा फिर से धोखा दो !

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय

लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
           Walter Savage Landor

You smiled, you spoke, and I believed,
By every word and smile deceived.

Another man would hope no more;
Nor hope I what I hoped before:

But let not this last wish be vain;
Deceive, deceive me once again!