भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कितना बुरा हुआ / सीमा अग्रवाल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:47, 4 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सीमा अग्रवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अच्छा करना अच्छा कहना
कितना बुरा हुआ
कुछ नज़रों ने खिल्ली मारी
कुछ ने फेका कौतुक
कुछ ने ढेरों दया दिखा कर
बोला 'बौड़म भावुक'
बिना मुखौटा जग में रहना
कितना बुरा हुआ
कुछ ने संदेहों के चश्मों
के भीतर से झांका
कठिन मानकों पर मकसद को
बहा पसीना आँका
सच्चा होना, सच को सहना
कितना बुरा हुआ
कुछ ने बेबस माना, हमदर्दी का
हाथ बढ़ाया
कुछ ने 'अच्छा' होने का सब
बुरा-भला समझाया
अपनी धार पकड़ कर बहना
कितना बुरा हुआ