Last modified on 4 अक्टूबर 2019, at 22:51

हाल पूछ कर आएँ / सीमा अग्रवाल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 4 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सीमा अग्रवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चलो आज उस ठौर ठिए का
हाल पूछ कर आएँ
जहाँ बैठ माँ अक्सर
सबकी राह तका करती थी

बार बार छज्जे तक आना
बार बार झल्लाना
जैसे जैसे समय बढ़े
देवी-देवता मनाना

निमिष निमिष पर
घबरा कर मन्नतें नई रखती थी

ढाढस, मायूसी, अधीरता
रोष कभी कौतूहल
आँचल से बिखरे होंगे
जाने ऐसे कितने पल

क़दम क़दम पर ममता के
जादू टोने धरती थी

खट्टे-मीठे सम्वादों की
ख़ुशबू से तर होगी
धूप-छांव-बारिश ओढ़े वह
हवा वहीं पर होगी

आँखों ही आँखों से माँ
जिससे सब कुछ कहती थी