Last modified on 9 अक्टूबर 2019, at 18:21

एक प्रेम सम्वाद / भारत यायावर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:21, 9 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुझसे मेरा रिश्ता है
तू एक फरिश्ता है

तुम भूल भी जाओ तो
ये दिल तो बावस्ता है

मैं क्या तुझसे मांगूँ
तू खूब समझता है

पहचान रहा था मैं
तू मेरा रस्ता है

मैं खोकर बैठा हूँ
तू पाकर रिसता है

ऊपर-ऊपर उड़कर
यह मेघ बरसता है

भीतर-भीतर मेरा
ये दिल तो करकता है

आराम नहीं पल भर
यह जीवन घिसता है

खुद को खोकर पाया
यह क्योंकर दिखता है