भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिसे रोज तुम पढ़ा करो / धीरज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:38, 15 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धीरज श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सोच रहा क्या ऐसा लिख दूँ
जिसे रोज तुम पढ़ा करो ।
पढ़ पढ़कर तस्वीर हमारी
बस मन ही मन गढ़ा करो ।
जूही, चम्पा, लिली, चमेली
तोड़ बिछा दूँ पाँव तले !
या नयनों के दीप जला दूँ
राह तुम्हारी,शाम ढले !
और तोड़कर ला दूँ तारे
बस आँचल में मढ़ा करो।
सौ सौ नजरें तुम्हें नेह की
तुमको अर्पण कर जाऊँ !
रच दूँ कहो महावर या फिर
साँस -साँस में भर जाऊँ !
कभी - कभी तो दर्शन देने
बस कोठे पर चढ़ा करो ।
लाज ओढ़कर ढूँढ रही है
एक कल्पना, प्यार प्रिये !
छंद सरित अधरों पर रचकर
व्याकुल है मनुहार प्रिये !
जीवन तट पर छूने मुझको
बस लहरों सी बढ़ा करो !