भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मगर अब हो गया खारा / चन्द्रगत भारती
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:32, 17 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रगत भारती |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कसम से था बहुत मीठा
कभी इस झील का पानी
मगर अब हो गया खारा
नहाया था यहीं तुमने।
जब पहली बार देखा था
हया सिमटी दुपट्टे से !
खड़ी बेफिक्र सी थी तुम
सनम लिपटी दुपट्टे से !
तुम्हे सब याद ही होगा
मेरे मासूम से दिल को
चुराया था यहीं तुमने
सितारे सो गये थे सब
जहाँ सारा ये सोया था !
अकेले हम ही दोनों थे
लिपट तुमसे मैं रोया था !
तुम्हें सब याद ही होगा
रख काँधे पे सर मेरा
सुलाया था यहीं तुमने।
हसीं उस रात का आलम
हुई थी धड़कने पागल !
मुझे घेरे हुए थे उफ !
तुम्हारी जुल्फ के बादल !
तुम्हें सब याद ही होगा
मुझे बाँहों में भर शम्माँ
बुझाया था यहीं तुमने।