भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:27, 20 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= टूटती शृंखलाएँ / महेन्द्र भट...)
मोर-सा मन
फूल-सा तन
उल्लसित पुलकित
सरल
हो स्नेहमय
मदमत्त सुख की पा हिलोरें
तप्त-अन्तर-उष्णता भंगी बयारें
हो उठा चंचल
कि देखे जब गगन में
कृष्णवर्णी घोर ‘निम्बस’ मेघ !
सविता की
प्रखरतम रश्मियों को ढक लिया
मानों विजन मरुथल सहारा से
उठी है धूल
आँधी रेत की
छूने गगन की सरहदें !
उत्कर्ष !
मेरी हड्डियों का,
ख़ून का
लघु पावभर के बोझ का
कुछ फड़फड़ाती नस लिए
अंतर उठा रे
हर्ष से-उल्लास से हिल-डोल,
मानो बर्फ़ से कोई
हिमालय के शिखर पर
बद्ध शीतल झील सुंदर
फट पड़ी हो,
खिल पड़ी हो
दूध-सी !