भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाय! अकेले रास्ता कटता नहीं है / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:56, 22 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम प्रिय, यदि साथ दो तो
मैं कंटीलें झाड़ को चुमकार लूं
रास्ते से कंटको को बुहार लूं
पर अकेले बीहड़ों में
आगे पग बढ़ता नहीं
हाय! अकेले रास्ता
कटता नहीं
तुम प्रिय, यदि हाथ थामो
तो घनेरे जंगलों को
पार कर लूं
मैं अंधेरी घाटियों
से प्यार कर लूं
पर अकेले में अंधेरा
धन कभी फटता नहीं है
तुम प्रिय यदि प्यार दे दो
मैं तुम्हारे एक इंगित
पर अभी विषपान कर लूं
हंसते-हंसते मृत्यु का
आह्वान कर लूं
हाय! बिन नेह
दीप भी जलता नहीं
हाय! अकेले रास्ता
कटता नहीं है।