भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्पण चेहरों ने घेरा है / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:54, 22 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दर्पण चेहरों ने घेरा है
इक तेरा है, इक मेरा है
आता है कोई जाता है
यह जोगी वाला फेरा है
कल हंगामों की बस्ती थी
अब खामोशी का डेरा है
हम दीवानों की दुनिया को
शंकाओं ने आ घेरा है
सूरज निकलेगा तब चलना
उर्मिल कुछ दूर सवेरा है।