भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या सुनायें वही कहानी है / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:13, 23 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
क्या सुनायें वही कहानी है
ज़ख़्म की बात है, पुरानी है
धार तलवार की है राहे वतन
चल पड़ी जिस पे जिं़दगानी है
हौसला देख, हमने ऐ दुनिया
आग से खेलने की ठानी है
जल भी जायें तो उफ़ करेंगे नहीं
आप को कोई बदगुमानी है
दूर जलते पहाड़ हैं यारो
वो ही मंजिल हमें तो पानी है
मौत आये तो रोक ले उर्मिल
हार उसने कभी न मानी है।