भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रातों को मुझको जगाता है कौन / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:28, 23 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रातों को मुझको जगाता है कौन
रह रह के मुझको उठाता है कौन
ख्बाबों की चिलमन में छुपते छुपाते
नींदों को सुंदर बनाता है कौन
यादों का पहरा मेरी नींद पर है
पहरो ही मुझको रूलाता है कौन
खिड़की से देखूँ मैं झिलमिल गगन को
करके इशारे बुलाता है कौन
चुप-चुप समा है, कि गुप-चुप हवा है
धीमे से बंसी बजाता है कौन
तारों से टपटप नमी है टपकती
शबनम में उर्मिल नहाता है कौन?