भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहली किरण / बीना रानी गुप्ता
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:13, 1 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बीना रानी गुप्ता |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
धूप की पहली किरण
ग्रीष्म की मलय पवन
वर्षा की रिमझिम फ़ुहार
वीणा के उर की झंकार
कोकिल की मधुर कूक
विजय-वीणा के उर की हूक
मेरे चमन की कोमल कली
जीवनदीप की ‘वर्तिका’ उजली
लगता है तुम कहीं नहीं
हो मेरे पास यहीं कहीं।