भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सो रहा संसार सारा / छाया त्रिपाठी ओझा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:45, 6 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=छाया त्रिपाठी ओझा |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जागकर तारे गिनूँ मैं
सो रहा संसार सारा।
नेह अपना लुट चुका पर
याद अपने हाथ है !
नींद पीहर को गयी है
चाँदनी पर साथ है !
आह भरती है निशा ये
ढूँढता है मन किनारा !
जागकर तारे गिनूं मैं
सो रहा संसार सारा।
नाम प्रिय के इस नयन में
टिमटिमाता दीप है !
खो गया अनमोल मोती
कश्मकश में सीप है !
मुस्कुराकर व्योम पूछे
कौन था इतना वो प्यारा।
जागकर तारे गिनूँ मैं
सो रहा संसार सारा।
महमहाती रातरानी
आज ताने कस रही !
एक तन्हाई हमेशा
कल्पना को डस रही !
वक्त की अठखेलियों में
कौन देता है सहारा !
जागकर तारे गिनूँ मैं
सो रहा संसार सारा।