भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कर्णधार / प्रताप नारायण सिंह

Kavita Kosh से
Pratap Narayan Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:04, 7 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप नारायण सिंह |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

कितने दुस्साहसी हो तुम कि
अपनी झूठी आँखें
सच पर तरेर देते हो;
अपनी झूठी जबान से
सच को ललकार देते हो;
अपनी झूठी शक्ल से
सच को आईना दिखाने लगते हो

कितने निर्लज्ज हो तुम कि
अपने चेहरे की कालिख का
सफेद पताका फहराते हो;
अपने विश्वासघात का मंच
पूर्ण विश्वास से सजाते हो;
अपने छल की झोली
छद्म निश्छलता से फैलाते हो

कितने अमानुष हो तुम कि
शवों के ढ़ेर पर
सफलता के स्मारक बनाते हो;
चिताग्नि पर भी
रोटियाँ सेंकने लग जाते हो;
रक्तपान करके भी
कितनी सहजता से मुस्कराते हो

और हम !
कितने संकीर्ण और स्वार्थी हैं
कितने मूर्ख और उन्मादी हैं
कितने विवश और विकल्पहीन हैं
कि बार बार
तुम्हारे दुस्साहस
तुम्हारी निर्लज्जता
और तुम्हारी अमानुषता पर
विजय-मुहर लगाते हैं
और बार बार
तुम्हें अपना कर्णधार बनाते हैं