भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो दिल दूर चले; कदमों की / शिवम खेरवार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:12, 29 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवम खेरवार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

दो दिल दूर चले; कदमों की,
मैं केवल आहट सुन पाऊँ।
बोलो! तुमको क्या बतलाऊँ।

शायद ऊँचे भवन प्रतिष्ठित,
मुझको करना नहीं आ सका।
शायद उसका हाथ पकड़कर,
मंज़िल तक मैं नहीं जा सका।

मेरी ही ग़लती है पर मैं,
कब तक रो-रोकर मर जाऊँ।

साथ सुमन का इक कंटक को,
क्या उपवन को ठीक लगेगा?
उसके दर पर मेरा आना,
क्या उस मन को ठीक लगेगा?

बिन उसके मन उपवन सूना,
कैसे उसको यह समझाऊँ?

क्षणभंगुर-सी पीर हमारी,
इसी प्रश्न से रोज़ लड़ेगी।
अगर कुरेदोगे तुम इसको,
बातों में ही फूट पड़ेगी।

पीड़ा का सागर लेकर मैं,
कब तक झूठों-सा मुस्काऊँ।