Last modified on 29 नवम्बर 2019, at 17:57

आपने गांव के लिए / राजेन्द्र देथा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:57, 29 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र देथा |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिस दिन पूछा जाएगा मुझे
मेरे गाँव के अस्तित्व के बारे में
टुटी झौंपडियों के बारे में
गांव में खेल रहे नादानों के बारे में
मैं नामजद करवाऊंगा
शहर के कुछ बनियों और
गांव के कुछ नवविवाहिताओं के नाम!