भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हजारों आफतें हैं मेरा सर है / 'हफ़ीज़' बनारसी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:48, 29 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='हफ़ीज़' बनारसी |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हजारों आफतें हैं मेरा सर है
मैं जिंदा हूँ ये मेरा ही जिगर है
बहुत आसान राहे-पुर खतर है
तुम्हारी याद जब से हमसफ़र है
कहाँ थे मेरे नग्मे इतने शीरीं
तेरे दर्द-ए-मुहब्बत का असर है
जो पिघला दे दिले-कोहसार को भी
मुहब्बत वह नवा-ए-कारगर है
ज़माने भर के ग़म में रोने वाले
तुझे कुछ अपने घर की भी खबर है
न पूछो आज सजदों की लताफ़त
मेरा सर है और उनका संगे-दर है
मिले फुर्सत तो सुन लेना किसी दिन
मेरा किस्सा निहायत मुख़्तसर है