भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदमी-आदमी से / राजकिशोर सिंह
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:04, 7 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजकिशोर सिंह |अनुवादक= |संग्रह=श...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आदमी-आदमी से डरता है
इतना वह कसूर क्यों करता है
आदमी को मारकर आदमी
पिफर तो कुत्ते की मौत मरता है
आदमी अब जानवर बन गया
आदमी को आदमी चरता है
मिलते हैं बादल से जब बादल
तभी ऽुशी से मेघ बरसता है
जग ने देऽा है कमजोर लत्ते को
पेड़ों के बल ऊपर चढ़ता है
सीऽो तुम नदियों के संगम से
ऊपर से नीचे जल बहता है
आदमी को आदमी की बू से
राजकिशोर ऽुद-ब-ऽुद सड़ता है।