भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाहतें होती नहीं है बस दिखाने के लिये /शुचि 'भवि'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:36, 15 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शुचि 'भवि' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाहतें होती नहीं है बस दिखाने के लिये
रूह की बातें हैं दुनिया से छुपाने के लिये

ख़ुद ही ख़ुद से दूर होती जा रही हूँ आज मैं
आपको आना ही होगा अब मिलाने के लिये

आपसे खुशियाँ हैं मेरी आपसे ही सारे ग़म
आपको ही मैं मिली हूँ यूँ सताने के लिये

इक मुहब्बत बस न आयी करनी हमको आजतक
वरना होते हम भी दिलबर इस ज़माने के लिये

याद बीते लम्हों की आती है तो जाती नहीं
सारे ग़म 'भवि' को मिले ही हैं रुलाने के लिए