भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू ही कह दे मेरी ख़ता क्या है / शुचि 'भवि'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:42, 15 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शुचि 'भवि' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तू ही कह दे मेरी ख़ता क्या है
बोल कुछ तो भला हुआ क्या है

तुम तो सुनते नहीं तवज्जह से
बात कहने का फिर मज़ा क्या है

साथ जब उनके रूह ख़ुश है मेरी
इससे बढ़कर भला नफ़ा क्या है

प्यार उनसे हुआ तो ये जाना
प्यार क्या चीज़ है वफ़ा क्या है

बेटा सरहद से आज लौटा तो
माँ ने जाना कि 'भवि' दुआ क्या है